रहवासियों की पेयजल समस्या के निदान हेतु वार्ड क्र. 10 में निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने किया बोरिंग खनन कार्य का भूमि पूजन
उज्जैन- वार्ड क्रमांक 10 के क्षेत्रीय पार्षद श्री गब्बर भाटी द्वारा लगभग 7 लाख की लागत से वार्ड में 06 स्थानों पूनमचंद के भट्टे, तिलकेश्वर बस्ती, सांखला जी की बस्ती, मूसे के अड्डे क्षेत्र में बोरिंग खनन कार्य करवाया जा रहा है जिसका भूमि पूजन विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड की पेयजल समस्या का निदान होने पर रहवासियों द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर सर्वश्री गौरीशंकर कायत, मंगल सांखला, अशोक कायत, मुकेश देवड़ा, चेतन जी एवं रहवासी उपस्थित रहें।