919 करोड़ लागत की कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना के कार्य तेजी से जारी
उज्जैन- कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री मयंक सिंह ने बताया कि 919.94 करोड़ लागत की कान्ह डायवर्सन क्लोज डक्ट परियोजना के कार्य मौके पर प्रारंभ हो गए हैं। जिसमें ग्राम बमोरा और देवराखेड़ी में टनल बिछाने के लिए खुदाई और ग्राम जमालपुर में कट एंड कवर का कार्य जारी है।