तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर पर हुआ प्रशिक्षण आयोजित
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही राज्य स्तर पर प्रशासनिक अकादमी भोपाल में दो दिवसीय तम्बाकू नियंत्रण की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उज्जैन जिले से डॉ.शिव एन.मेन्या जिला नोडल अधिकारी जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, श्री बसंत दत्त शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री मनीष भद्रावले जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम., श्री चरण सिंह मंडलोई उप जिला मीडिया अधिकारी, श्री सोमेश पालीवाल औषधी निरीक्षक, सुश्री प्रतिभा तिवारी जिला क्वालिटी मेटर पीएम पोषण योजना, श्री हुकुमसिंह सोलंकी पुलिस उप निरीक्षक, श्री तेजसिंह सहायक संचालक लोक शिक्षण द्वारा उक्त प्रशिक्षण में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।