top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक सम्पन्न


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को उज्जैन स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभाकक्ष में स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माणरत कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत यातायात प्रबंधन की समीक्षा की गई। जानकारी दी गई कि यातायात प्रबंधन और अन्य गतिविधियों की निगरानी के लिये शहर में 306 कैमरे लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चयन प्रक्रिया, आऊट सोर्सिंग और अन्य प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई। जिन कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है, उनके टेण्डर बुलाये जाने की प्रक्रिया पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Leave a reply