top header advertisement
Home - उज्जैन << अभियान “मैं हूँ अभिमन्यु” के तहत उज्जैन पुलिस ने स्कुल/कॉलेज/बस स्टेण्ड,रेल्वे स्टेशन पर किया छात्रो/आम जन को जागरूक।

अभियान “मैं हूँ अभिमन्यु” के तहत उज्जैन पुलिस ने स्कुल/कॉलेज/बस स्टेण्ड,रेल्वे स्टेशन पर किया छात्रो/आम जन को जागरूक।


पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 03/10/2024 से 12/10/24 तक बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “मैं हूँ अभिमन्यु” संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में शहरी व ग्रामीण थाना नागदा, भाटपचलाना, देवास गेट, माधवनगर, बिरलाग्राम, चिंतामण गणेश, खाराकुँआ, महिला थाना, जीवाजीगंज द्वारा अभियान “मैं हूँ अभिमन्यु” का प्रचार प्रसार कर बच्चों/युवाओ को सामानता, लैंगिक भेदभाव , दहेज प्रथा , अश्लीलता, सायबर अपराध सोशल मीडिया अपराध के संबंध में जगह-जगह जाकर युवाओं से संवाद किया गया और प्रतियोगिताओं,पोस्टर्स,वीडियो, नाटय के माध्यम से लोगों को महिला सुरक्षा के प्रति सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही कट आउट के साथ महिला हेल्पलाईन नंबरों का प्रचार-प्रसार भी किया गया। अभियान के दौरान शुभंकर “मैं हूँ अभिमन्यु” के कटआउट एवं फ्लैक्स लगाकर आमजन को लैंगिक भेदभाव दूर कर महिलाओं को उनकी योग्यता अनुरुप समान अवसर उपलब्ध कराने संबंधी शपथ भी दिलाई जा रही है। साथ ही साथ महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 एवं अन्य हेल्प लाइन नम्बर व पुलिस एप के संबंध में भी जानकारी दी जा रही हैं।

Leave a reply