top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना माधवनगर पुलिस ने नाबालिक बालक को किया छत्तीसगढ़ राज्य से दस्तयाब।

थाना माधवनगर पुलिस ने नाबालिक बालक को किया छत्तीसगढ़ राज्य से दस्तयाब।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में गुम बालक/बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया। 
    इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पराशर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर राकेश भारती के नेतृत्व में थाना माधवनगर  टीम द्वारा अपहृत बालक को छत्तीसगढ़ राज्य से दस्तयाब किया।
      दिनांक 24.9.24 को फरियादी मुकेश पिता सुन्दरलाल थावलिया निवासी छोटीमायापुरी राधेनगर उज्जैन ने थाना उपस्थित होकर उसके पुत्र लोकेश पिता मुकेश के अपहरण होने संबंधी रिपोर्ट की थी  जिस पर अपराध्‍ क्रमांक 507/2024 धारा 137 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।    
   उक्त घटना पर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आप-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर अपहृत बालक के दोस्तों से पुछताछ करते विश्वसनीय मुखबिर भी पाबंद किए, दौराने विवेचना ज्ञात हुआ कि गुमशुदा लोकेश थावलिया बाल कल्याण समिति बिलासपुर छ.ग. (चाईल्ड लाईन) में है जिस पर टीम को रवाना कर बिलासपुर से गुमशुदा लोकेश को विधिवत दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।

Leave a reply