डिजिटल मार्केटिंग व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहायक -डॉ. शुक्ला
वाणिज्य अध्ययनशाला में वाणिज्य और मार्केटिंग पर विशेष व्याख्यान
उज्जैन | विक्रम विश्वविद्यालय की वाणिज्य अध्ययनशाला में शुक्रवार को विशेष व्याख्यान हुआ। इसमें प्रमुख वक्ता कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस एंड फिजिकल सुल्तानपुर, उप्र के डॉ. जेएस शुक्ला ने विद्यार्थियों को वाणिज्य, मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने अपने व्याख्यान में वाणिज्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि कैसे विपणन की रणनीतियों और प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान युग में डिजिटल मार्केटिंग का िकतना महत्व है और किस प्रकार यह व्यवसायों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होती है। कार्यक्रम में विधि अध्ययनशाला, सुल्तानपुर से डॉ. जयबहादुर तिवारी और पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. एलएन शर्मा ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को वाणिज्य और विधि के क्षेत्र में कॅरियर के अवसरों के बारे में बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने की व स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वाणिज्य और मार्केटिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर अध्ययन और नवाचार आवश्यक हैं। कार्यक्रम में डॉ. अनुभा गुप्ता, डॉ. कायनात तवर, डॉ. आशीष मेहता आदि उपस्थित थे। संचालन करते हुए डॉ. रुचिका खंडेलवाल ने व्याख्यान की महत्ता को रेखांकित किया।