top header advertisement
Home - उज्जैन << सोयाबीन सीजन की पहली बड़ी आवक 9000 बोरी, 150 रुपए की गिरावट

सोयाबीन सीजन की पहली बड़ी आवक 9000 बोरी, 150 रुपए की गिरावट


कृषि उपज मंडी में इस सीजन की सोयाबीन की पहली बार बड़ी आवक 9000 बोरी की रही। भाव पहले से 150 रुपए प्रति िक्वंटल कम मिले। किसानों ने कम भाव पर नाराजी जाहिर करते हुए अपनी उपज बेचने से इनकार किया। अधिकांश किसानों ने अनुबंध पर्ची िनरस्त भी करवा ली। किसानों से पूछा, अब कहां बेचने जाओगे, जवाब में वे बोले घर ले जाएंगे और सरकार को समर्थन दाम 4892 रुपए में बेचेंगे।

गीला सोयाबीन 3900 रुपए प्रति िक्वंटल बिका, जबकि 50 प्रतिशत मिट्टी युक्त 2600 रुपए बिका। वहीं 13 प्रतिशत नमी वाला 4500 रुपए तक बिक गया। पुराना 4650 रुपए प्रति िक्वंटल बिका। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन में लगातार गिरावट से हालात भाव कमी के बनते जा रहे हैं। मंडी के कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार इस समय सभी कृषि उपज मंडी में आवक प्रेशर वाली बन चुकी है। उज्जैन मंडी में शुक्रवार से दो से तीन सोयाबीन प्लांट वाले भी किसानों से नीलामी में खरीदी करने लगे हैं।

व्यापारियों के अनुसार गिरावट के बाद भी मंडी में सोयाबीन ऊंचे भाव पर ही बिका। बताया जाता है कि पिछले दिनों में सोयाबीन प्लांट को बिल्टी व्यापारियों ने ऊंचे भाव की गाड़ी लिख रखी थी। ऐसे में गाड़ी लोडिंग के लिए अधिक भाव नीलामी में बोले गए। 7 अक्टूबर सोमवार से मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक शुरू हो जाएगी।

Leave a reply