दीवार गिरने के बाद तीन जर्जर भवनों पर निगम गैंग ने चलाई जेसीबी
महाकाल मंदिर के पास स्थित महाराजवाड़ा की पुरानी दीवार गिरने से हुए हादसे के बाद लगता है कि निगम की नींद खुल गई। निगम की अतिक्रमण रिमूवल गैंग द्वारा शुक्रवार को शहर की तीन अलग अलग जगहों पर स्थित जर्जर भवनों पर कार्रवाई कर तोड़ा गया।
टीम ने शहर के गोलामंडी, दादा भाई नौरोजी मार्ग और सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में स्थित जर्जर और गिराऊ भवन को तोड़ा। तीनों भवनों की हालत बहुत खराब थी व इन्हें गिराने के लिए भवन मालिक को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके थे।
बारिश से पहले भी कार्रवाई की गई लेकिन उस समय भी कुछ मकानों पर कार्रवाई हुई। 27 सितंबर को महाकाल मंदिर के पास हुए दीवार गिरने के हादसे के बाद से ही निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण और जर्जर भवनों पर कार्रवाई शुरू की गई, जिसे पहले ही शुरू कर देना चाहिए था।