top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल के उमा-सांझी उत्सव में वीर हनुमान भक्त मंडल ने किया जागरण - परंपरागत प्रस्तुति, शयन आरती से भस्मारती तक सुनाए भजन

महाकाल के उमा-सांझी उत्सव में वीर हनुमान भक्त मंडल ने किया जागरण - परंपरागत प्रस्तुति, शयन आरती से भस्मारती तक सुनाए भजन


उज्जैन- महाकाल मंदिर में आयोजित उमा-सांझी उत्सव के समापन पर श्री वीर हनुमान भक्त मंडल कार्तिक की प्राचीन मंडली ने परंपरागत रूप से हर वर्ष के अनुसार जागरण की प्रस्तुति दी। वीर हनुमान मंदिर के पुजारी एवं मंडल के संचालक पंडित जस्सू गुरु महाराज ने बताया कि महाकाल मंदिर के सभामंडप में सजी उमा की रंगोली के समक्ष मंच से मंडली ने शयन आरती पश्चात रात 11.30 बजे से भस्मारती पूर्व रात 3.30 बजे तक संगीतमय सुंदरकांड एवं भजनों की प्रस्तुति देकर जागरण की परंपरा का निर्वहन किया। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने संचालक पंडित जस्सू गुरु महाराज व मंडली का दुपट्‌टे ओढ़ाकर प्रसाद आदि भेंट कर सम्मान किया।

Leave a reply