मुख्यमंत्री के गृह नगर उज्जैन में प्रॉपर्टी के नाम पर लूट, पीड़ित लोगों ने की पुलिस में शिकायत
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में प्रॉपर्टी के लालच में कुछ लोग धोखाधड़ी कर रहे है। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट के डॉक्टर प्रवीण पंड्या ने जानकारी देते हुवे बताया कि महेश दुबे नामक व्यक्ति जो कि अंबोदिया शासकीय स्कूल में भी कार्यरत है ने चचेरे भाई श्यामलाल तिवारी और पुत्र आयुष दुबे के साथ मिलकर शहर के लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। इनसे पीड़ित डॉक्टर वैशाली शर्मा, करण पंड्या, मुरारी लाल बघेल, अजय गूलर, अनीता सहित कई लोगों ने अपने साथ प्रापर्टी को लेकर हुई धोखाधड़ी की माधवनगर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है तथा कार्रवाई को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी भेंट की है। पुलिस ने शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।