top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले में कृषि विकास की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उनका व्यवस्थित क्रियान्वयन करें: सीईओ श्रीमती जयति सिंह

जिले में कृषि विकास की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उनका व्यवस्थित क्रियान्वयन करें: सीईओ श्रीमती जयति सिंह


उज्जैन- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन श्रीमती जयति सिंह ने आज प्रशासनिक संकुल भवन में कृषि एवं कृषि से जुड़े संबंधित विभागों के अंतर्गत कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कृषि एवं कृषि से जुड़े विभाग कृषि विकास के लिए जिले में संभावित परिस्थितियों अनुरूप बेहतर कार्ययोजना बनाकर उनका  क्रियान्वयन करें। विभिन्न प्रजातियों की फसलों के उत्पादन और उसकी अनुकूलता को चिन्हित कर किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। विभागीय कार्यों के साथ कृषि विकास  की हर संभावनाओं को तलाशे और उसमें बेहतर करके दिखाएं। विभागीय योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण किया जाए। सीईओ श्रीमती सिंह ने कृषि विभाग की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिले में खाद , बीज की उपलब्धता एवं वितरण की वार्षिक कार्ययोजना बनाई जाए। जिले में नैनो यूरिया की उपयोगिता के प्रति जागरूकता लाएं। ड्रोन से खेतों में दवाओं छिड़काव के प्लान बनाएं। अमानक बीज एवं उर्वरकों पर प्रभावी कार्रवाई करें। मृदा परीक्षण के लक्ष्य को बढ़ाएं और उनसे समय पर पूर्ण करें। इसी प्रकार खेतों में पोषक तत्वों की कमी को देखते हुए लक्ष्य को बढ़ाएं। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती सिंह ने सहकारिता विभाग अंतर्गत की वसूली की भी विस्तार से समीक्षा की और वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन और मत्स्य विभाग को केसीसी के प्रकरण शीघ्र  स्वीकृत और वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा नेशनल लीव स्टॉक मिशन का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। सीईओ जिला पंचायत देवा उद्यानिकी विभाग की भी विस्तृत समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए।  मत्स्य विभाग को बायोफ्लाक्स सहित अन्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ जिले में जल संरचनाओं का प्रभावी उपयोग करने के निर्देश दिए।    बैठक में उपसंचालक कृषि नायक, उपसंचालक उद्यानिकी श्री कनेल, उप संचालक पशुपालन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a reply