पशुओं के प्रति संवेदनशील रहने का संकल्प लें
उज्जैन- पशुओं के कल्याण और संरक्षण के लिए समर्पित विश्व पशु दिवस को मनाने का उद्देश्य पशु क्रूरता, उपेक्षा और अनुचित व्यवहार के प्रति जागरूकता लाना है। यह दिन जानवरों की रक्षा और देखभाल के लिए हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। आइए पशुओं के प्रति संवेदनशील रहने का संकल्प लें। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि उज्जैन में पशु संरक्षण के लिए जिले में 67 गौशाला में निराश्रित गौवंशों को विस्थापित किया जा रहा है। पशुओं की चिकित्सा के 08 मोबाईल वाहनों द्वारा घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। विभाग द्वारा सतत उपचार टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्य सम्पादित किये जा रहे है। विश्व पशु दिवस के अवसर पर हर नागरिक से अपील है कि वे पशुओं के प्रति करुणा और सम्मान का भाव रखें। पशु, चाहे पालतू हों या गली के, पारिस्थितिकी तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है और वे सम्मान, प्रेम और देखभाल के पात्र हैं।