मां क्षिप्रा के निरंतर प्रवाहमान के लिए सेवरखेड़ी - सिलारखड़ी मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए 614.53 करोड़ की मिली स्वीकृति, 30 माह में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित
उज्जैन- कार्यपालन यंत्री श्री सिंह ने बताया कि परियोजना में कार्य एजेंसी वेंसर कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड द्वारा 100 मीटर लंबाई में एप्रोच चैनल का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 30.15 किलोमीटर लंबाई में 18.5 कि.मी. कट एंड कवर तथा 12 कि.मी में टनल बनाई जाएगी। 4.50 मी के डी -आकार में भूमिगत बॉक्स एवं टनल निर्माण का कार्य किया जाएगा। परियोजना को 30 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। निर्माण उपरांत 15 वर्षों का संचालन एवं रखरखाव कार्य एजेंसी द्वारा किया जाएगा।