top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्राम बमोरा और देवराखेड़ी में टनल बिछाने के लिए खुदाई और जमालपुर में कट एंड कवर का कार्य जारी

ग्राम बमोरा और देवराखेड़ी में टनल बिछाने के लिए खुदाई और जमालपुर में कट एंड कवर का कार्य जारी


उज्जैन- ग्राम बमोरा और देवराखेड़ी में टनल बिछाने के लिए खुदाई और ग्राम जमालपुर में कट एंड कवर का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना सिहंस्थ के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। सन 2052 तक के सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना में 40  क्यूमैक्स जल बहाव क्षमता का भूमिगत क्लोज डक्ट का  निर्माण किया जा रहा हैं। जिससे जमालपुर के समीप कान्ह नदी पर बैराज निर्माण कर दूषित जल को टनल में भेजा जाएगा। जिससे कान्ह का दूषित जल क्षिप्रा में नहीं मिल सकेगा।

Leave a reply