top header advertisement
Home - उज्जैन << 66वा अखिल भारतीय कालिदास समारोह का भव्य आयोजन 12 से 18 नवम्बर तक प्रस्तावित कलेक्टर ने आयोजन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

66वा अखिल भारतीय कालिदास समारोह का भव्य आयोजन 12 से 18 नवम्बर तक प्रस्तावित कलेक्टर ने आयोजन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये


उज्जैन- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा 66वा
अखिल भारतीय कालिदास समारोह का भव्य आयोजन 12 से 18 नवम्बर तक प्रस्तावित है। अखिल
भारतीय कालिदास समारोह की सफलता के लिये और आयोजन की व्यवस्था की दृष्टि से पूर्व-
तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार 4 अक्टूबर को
अपराह्न में प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री नीरज
कुमार सिंह ने समारोह की सम्पूर्ण सात दिवसीय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के
बाद सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने की दृष्टि से सौंपे गये दायित्वों
का निर्वहन करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ.गोविंद गंधे ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से
जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कालिदास समारोह के शुभारम्भ कार्यक्रम के पूर्व 10
नवम्बर को गढ़कालिका मन्दिर परिसर में पूजन किया जायेगा और 11 नवम्बर को शिप्रा तट
रामघाट से अकादमी तक मंगल कलश यात्रा निकाली जायेगी तथा इसी दिन शाम को भक्ति संगीत
का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारम्भ 12
नवम्बर को होगा और कार्यक्रम का समापन 18 नवम्बर को होगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ
श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एडीएम श्री अनुकूल जैन, कालिदास
अकादमी के निदेशक डॉ.गोविंद गंधे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, विक्रम विश्वविद्यालय
के कुलानुशासक प्रो.शैलेंद्र कुमार शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष कुमार मालवीय,
सीएमएचओ डॉ.अशोक कुमार पटेल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply