top header advertisement
Home - उज्जैन << खंडेलवाल महिला मंडल के प्रथम संजा लोकोत्सव का समापन

खंडेलवाल महिला मंडल के प्रथम संजा लोकोत्सव का समापन


उज्जैन- खंडेलवाल महिला मंडल उज्जैन के तत्वावधान में पहली बार उज्जैन में संजा लोकोत्सव का आयोजन खंडेलवाल वैश्य पंचायत भवन, बुधवारिया, उज्जैन पर हुआ।
मंडल व उत्सव संयोजिका सुशीला खंडेलवाल, अध्यक्ष उषा गुप्ता व सचिव उषा रावत के अनुसार 16 दिन तक गोबर से संजा बनाकर प्रतिदिन पूजा अर्चना की गई तथा संजा के गीत गाये गये। विलुप्त होती जा रही संजा की परम्परा को पुनजीर्वित करने हेतु महिला मंडल द्वारा संजा उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में संजा स्पेशल तम्बोला प्रतियोगिता व थीम रखी गई। 16 दिवसीय उत्सव में प्रतिदिन पूजा अर्चना उपरांत भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। इस समूचे आयोजन में विशेष सहयोग कृष्णा दास, बिन्दु खंडेलवाल, उर्मिला सामरिया, किरण जंघीनिया, ज्योति बेवाल, शकुन सामरिया, संध्या बेवाल, किरण खंडेलवाल, अलका दास, उषा झालानी, कृष्णा डंगाचय, रंजना सामरिया, प्रेमलता बडेरा, उषा गुप्ता आदि का रहा।

Leave a reply