समस्त बीओ, बीआई जर्जर भवन को तोड़ने की प्रभावी कार्यवाही करें – अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह
उज्जैन- नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में जितने जर्जर, गिराऊ एवं खतरनाक भवन है वे अगले दो दिन मे आवश्यक रूप से तोड़े जाएं अन्यथा की स्थिति में भवन अधिकारी एवं निरीक्षको पर कार्यवाही होगी। यह निर्देश गुरूवार को नगर निगम कार्यालय छत्रपति शिवाजी भवन में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह की द्वारा भवन अधिकारियो एंव निरीक्षक के साथ आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में दिये गये। अपर आयुक्त श्री सिंह ने जर्जर भवनो की समीक्षा की एवं प्रत्येक झोन के भवन अधिकारियो से इस संबंध मे जानकारी प्राप्त की। आपने कहा की आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा इस संबंध मे पूर्व मे भी आदेश दिये गये थे जिसका शत प्रतिशत पालन नहीं हो पाया है अब भी शहर मे जर्जर गिराऊ भवन है जिन्हे सख्ती के साथ हटाया जावे जिन्हे जर्जर घोषित नहीं किया गया है उन्हे पहले जर्जर घोषित कर नोटिस चस्पा करें फिर तोड़े जाने की कार्रवाई करें, यदि कोई दुर्घटना एवं घटना होती है तो इसके लिए भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक जिम्मेदार होंगे। बैठक मे उपायुक्त श्रीमति कृतिका भीमावत एवं श्री योगेंद्र पटेल सहित समस्त भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक उपस्थित थे।