कलेक्टर एवं प्रशासक सहकारी बैंक श्री सिंह ने दिए सख्त निर्देश
उज्जैन- कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सीईओ सहकारी बैंक समितीवार ऋण वितरण और वसूली की सतत मॉनिटरिंग करें। एक सप्ताह में डाटा संबंधित त्रुटियों को सुधार कर रिपोर्ट दें। सभी समितियां 90प्रतिशत तक ऋण वसूली का लक्ष्य को हासिल करें। उपायुक्त सहकारिता धारा 84 के दर्ज प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही करें। किसानों की पासबुक में भी ऋण वितरण एवं वसूली की जानकारी में अंतर न हो। पासबुक में व्यवस्थित एंट्री की जाए। अनावश्यक रूप से वसूली की मांग बढ़ने वाले समिति प्रबंधको की सेवाएं समाप्त
करें।