top header advertisement
Home - उज्जैन << रजत पालकी में सवार होकर निकली माँ ।

रजत पालकी में सवार होकर निकली माँ ।


रजत पालकी में सवार होकर निकली माँ ।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में  पंच दिवसीय उमा सांझी महोत्सव के पश्चात अश्विन शुक्ल द्वितीया (चन्द्र दर्शन) 4 अक्टूबर को परम्परानुसार मंदिर प्रांगण से आज उमा माता की सवारी निकाली गई । शुक्रवार को शाम 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप पूजन पश्चात उमा माता की पूजा अर्चना के बाद सवारी महाकाल चौराहा, महाकाल घाटी, तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, नईसड़क, कंठाल, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, बक्षीबाजार, कार्तिक चौक एवं मोढ़ की धर्मशाला, रामानुज कोट होते हुए माँ क्षिप्रा के तट पर पहुंचेगी। शिप्रा तट रामघाट पर जवारे, संजा विसर्जन एवं पूजन के पश्चात् सवारी कहारवाड़ी, बक्षी बाजार एवं महाकाल रोड़ होते हुए वापस श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी। सवारी में श्री उमा माता पालकी में रजत का विग्रह, डोल रथ पर गरूड़ व माताजी की प्रतिमा तथा भगवान श्री महेश विराजित होकर निकलेंगे।

Leave a reply