विक्रम विश्वविद्यालय के नये कुलगुरु डा. अर्पण भारद्धाज...
विक्रम विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरु डा. अर्पण भारद्धाज का चयन एक बहुत ही तर्कसंगत निर्णय हैं... डा. भारद्वाज मेरे अच्छे मित्रो मे हैं... वे धीर शील,मृदु भाषी ,विनम्र, पर्यावरण प्रेमी फिलासफर हैं...
माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य रहते हुए वे कालेज की बहुमुखी उन्नति के शिल्पकार रहे...उनके कार्यकाल मे मैने योगा मे अपना पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा माधव विज्ञान महाविद्यालय से किया... वे अक्सर मुझे पकड़ कर कालेज के नवनिर्मित तालाब पर ले जाते थे और उसकी उपयोगिता बताते रहते थे...उनके साथ मे हमने कालेज परिसर मे हजारों की संख्या मे पौधारोपण किया हैं... वे अक्सर सुबह सुबह माधव साइंस कालेज से कोठी रोड की तरफ प्रातभ्रमण करते हुए मिल जाते थे...
दरअसल डा. अर्पण भारद्धाज जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व के बारे मे एक बार लिखना शुरू किया तो एक अनूठा ग्रन्थ तैयार हो सकता हैं...
डाक्टर भारद्वाज को नये गरिमामय महत्त्वपूर्ण पद पर मनोनीत होने पर समस्त उज्जैनवालो की तरफ से बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं.