top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन पुलिस का सराहनीय कार्य।महाकाल पुलिस ने 41 घंटो के भीतर किया अपहृत बालिका को दस्तयाब।

उज्जैन पुलिस का सराहनीय कार्य।महाकाल पुलिस ने 41 घंटो के भीतर किया अपहृत बालिका को दस्तयाब।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में गुम बालक/बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल के नेतृत्व में थाना महाकाल टीम द्वारा अपहृत बालिका को 41 घंटों मे दस्तयाब किया।
फ़रियादी ने थाना महाकाल आकर रिपोर्ट कर बताया कि मेरी नाबालिक बालिका बिना बताये घर से चली गई हैं फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना महाकाल पर अप.क्र. 539/24 धारा 137(2) बीएनएस में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना पर थाना महाकाल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर विश्वसनीय मुखबिर पाबंद किए, व अपहृत बालिका के दोस्तों से पुछताछ कि गई। दौराने विवेचना अपहृत बालिका को काल भैरव मंदिर से दस्तयाब कर पूछताछ करते नाबालिक बालिका ने माता-पिता की डाँट से नाराज़ होकर जाना व किसी प्रकार की घटना ना घटित होना बताया। जिसे विधिवत दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी महाकाल उनि. हेमंत सिंह जादौन, कविता मंडलोई, सउनि अशोक गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply