top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना बडनगर पुलिस नें नाबालिग बालिका को मात्र तीन घंटों के भीतर कानवन से दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द।

थाना बडनगर पुलिस नें नाबालिग बालिका को मात्र तीन घंटों के भीतर कानवन से दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गुमशुदगी के प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में थाना बडनगर पर फरियादियां ने अपनी नाबालिग पुत्री को डाँटने पर पुत्री के घर से बिना बताए कंही चले जाने की सूचना दी थी, उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर दस्तयाबी हेतु रवाना की गई उक्त पुलिस टीम द्वारा नाबालिक की मोबाइल फ़ोन लोकेशन के आधार पर कानवन जिला धार पहुंची जहाँ से नाबालिक को मात्र 03 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर उसकी माताजी के सुपुर्द कर दिया गया।

सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी बडनगर श्री अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. जितेन्द्र गोसर, प्रआर. नरेन्द्र परिहार, म.आर. ज्योति हाड़ा एवं सै. अश्विन नरवरिया की सराहनीय भूमिका रही

Leave a reply