शुभ मुहूर्त में पंडालों में माता मूर्तियों की स्थापना
महिदपुर रोड | शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस गुरुवार को नगर में अनेक स्थानों पर माताजी की स्थापना पूजा-अर्चना के पश्चात शुभ मुहूर्त में पंडितों ने करवाई। अनेक भक्तों ने माता जी की प्रतिमाओं की शोभायात्रा भी ढोल-ढमाकों के साथ नगर में निकाली। नगर में मूर्ति विक्रेताओं के यहां दुकानों पर 50 से लेकर 5000 रुपए तक की मूर्तियां श्रद्धालुओं के सामर्थ्य अनुसार विक्रय के िलए उपलब्ध रही। नवरात्रि पर्व के पहले दिन से ही समाचार पत्र वितरक मनीष चावड़ा, संजय विश्वकर्मा सहित स्कूली छात्रा सपना, संगीता, निर्मला, धापू, वर्षा तथा निशा, सीमा भी नवरात्रि में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नंगे पैर आई। शासकीय विद्यालयों में स्कूली बच्चे भी स्कूलों में बनने वाले मध्याह्न भोजन करने की बजाय घरों से फलाहारी अपने टिफिन में लेकर स्कूल आए।