गैर हिन्दू मिल गया तो वो खुद जिम्मेदार
कालिदास अकादमी प्रांगण में गुरुवार रात से न्यू नवरंग डांडिया 2024 का शुभारंभ हुआ। पहले दिन से ही यहां शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस भीड़ में खलल नहीं पड़े, इसे लेकर आयोजक लगातार माइक से गैर हिंदुओं को गरबा आयोजन से बाहर निकालने के लिए अनाउंस करते रहे।
गरबों के बीच गुरुवार रात भाजपा नगर उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने मंच से कहा कि कोई गैर हिन्दू मिल गया, तो वो खुद का जिम्मेदार होगा। आधार कार्ड आवश्यक रखे साथ में और हमारे रे कार्यकर्ता ने चेक कर लिया। अवैध निकल गया कुछ तो गड़बड़ हो जाएगी। खास है कि इस गरबे आयोजन के सरंक्षक सीएम मोहन यादव है।
नवरात्रि के पहले दिन उज्जैन में कई गरबा पंडाल में गरबों की धूम रही। न्यू नवरंग डांडिया संस्था के अध्यक्ष भाजपा नगर उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संरक्षण में आयोजित इस 9 दिवसीय गरबा महोत्सव में कालिदास अकादमी में प्रतिदिन शाम 8 बजे से बालिकाएं, युवतियां गरबा कर रही हैं।
ऐसे में कुछ लोग कार्यक्रम में दखल देकर उन्माद ना फैलाएं, इसके लिए लोगों को सचेत किया जा रहा है। गरबों की दो प्रस्तुति के बाद जब पूरा पंडाल भरा गया, तब मंच से गैर हिन्दुओं को निकलने की नसीहत दी गई। मुकेश यादव ने कहा कि "फिर से बोल रहा हूं कि कोई गैर हिन्दू मिल गया, तो वो खुद का जिम्मेदार होगा। आधार कार्ड आवश्यक रखे। साथ में हमारे कार्यकर्ता ने चेक कर लिया।