top header advertisement
Home - उज्जैन << कालिदास कन्या कॉलेज को ई-ग्रंथालय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश में पांचवां स्थान

कालिदास कन्या कॉलेज को ई-ग्रंथालय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश में पांचवां स्थान


शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय को ई-ग्रंथालय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उज्जैन संभाग एवं विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित महाविद्यालय में प्रथम स्थान एवं पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान मिला है। इस समय महाविद्यालय में 30846 पुस्तकें हैं। सभी पुस्तकों पर तीन स्थानों पर बारकोड लगाए गए हैं एवं सुरक्षा की दृष्टि से सेलो टेप चस्पा कर दिए गए हैं। समस्त छात्राओं एवं स्टाफ की डेटा एंट्री भी की जा चुकी है एवं उनके ग्रंथालय सदस्यता के ई-कार्ड मय बारकोड तैयार कर प्रदान किए हैं। छात्राओं व स्टाफ की उपस्थिति साफ्टवेयर के माध्यम से दर्ज की जाती है एवं पुस्तकों का आगम-निर्गम भी साफ्टवेयर द्वारा किया जाता है।

ई-ग्रंथालय में शासन से प्राप्त ई-रिसोर्स हेतु छात्राओं एवं स्टाफ को पंजीकृत कर दिया है एवं उनके फ्री एक्सेस हेतु शासन से प्राप्त ई-ग्रंथालय के उपयोग की सुविधा प्रदाय की गई है। छात्राओं एवं स्टाफ को घर बैठे ई-रिसोर्स उपयोग हेतु लिंक उनके फॉलो चार्ट, ऑडियो-वीडियो शेयर कर दिए गए हैं। महाविद्यालय की ग्रंथपाल डॉ. लीना शाह ने बताया कि निरंतर ग्रंथालय के अधिकाधिक उपयोग हेतु ग्रंथालय द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 28 गतिविधियां की जाती हैं, जिसमें से प्रमुख रूप से आज का प्रश्न, आज का विचार, प्रकृति में अध्ययन हेतु हरित ग्रंथालय की स्थापना, ग्रंथालय विजिट, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि प्रमुख हैं। इन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप डॉ. शाह द्वारा पुरस्कार भी दिए जाते हैं।

Leave a reply