औद्योगिक इकाइयों के लिए 5.93 करोड़ मंजूर
उज्जैन | औद्योगिक इकाइयों से जुड़े 11 प्रकरणों के लिए 5 करोड़ 93 लाख 70 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। गुरुवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सहायता समिति की बैठक प्रशासनिक संकुल भवन में हुई। इसमें जिला व्यापार उद्योग केंद्र की ओर से एमएसएमई प्रोत्साहन योजना 2021 के तहत कुल 20 प्रकरण प्रस्तुत किए थे। तीन प्रकरण लंबित रखे गए एवं एक प्रकरण निरस्त भी किया गया। जो 11 प्रकरणों में औद्योगिक इकाइयों को राशि स्वीकृत हुई, वह आगामी 4 वर्षों में इकाइयों को देय होगी। कलेक्टर ने औद्योगिक इकाइयों से उद्योग संबंधित सुझाव एवं समस्याओं पर भी चर्चा की। निराकरण के लिए आश्वासन दिया। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अतुल बाजपेई सहित अन्य अधिकारी तथा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से जुड़े लोग उपस्थित रहे।