top header advertisement
Home - उज्जैन << घर घर जाकर सुंदरकांड, अखंड ज्योत हो रही प्रज्वलित

घर घर जाकर सुंदरकांड, अखंड ज्योत हो रही प्रज्वलित


इंगोरिया | संकट मोचन हनुमान मंदिर पर सनातन भक्त मंडल के सदस्य प्रति मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड पाठ करते हैं। इसके साथ ही ये बुलावे पर आमजन और ग्रामवासियों के घर जाकर भी नि:शुल्क सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं। पंचमुखी मंदिर के पुजारी अखिलेश त्रिवेदी ने बताया मंदिर पर परंपरागत 3 वर्षों से अखंड दीप प्रज्ज्वलित हो रहा है। कोरोना के समय से मंदिर पर सतत अखंड दीप के साथ ही मंगलवार-शनिवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है। इन धार्मिक आयोजनों में सनातन भक्त मंडल के सदस्य अभिषेक प्रजापत, अनुराग मांडलिक, गौरव अग्रवाल, पंडित दीपक गुरु, राधाकृष्ण राजपूत, अंकित नाथ, दिनेश केवट, यशपाल सिंह, मुकेश पांडे्य, धीरज भावसार, डेविड लोहार, सरदार लोहार, अनिल कुशवाहा और शुभम सेन का सहयोग मिल रहा है।

Leave a reply