45 मिनट में प्रज्ज्वलित हुईं सभी 1100 दीपमालिकाएं
देश की 51 शक्तिपीठ में से एक हरसिद्धि माता मंदिर के आंगन में गुरुवार से नवरात्रि पर्व की शुरुआत सुबह 6 बजे घट स्थापना से की गई। पुजारी राजू गिरि गोस्वामी के अनुसार नौ दिन तक माता की शयन आरती नहीं की जाती। मंदिर परिसर में स्थापित दो प्राचीन स्तंभ में 1100 दीपमालिकाओं को प्रज्ज्वलित करने में 45 मिनट लगे।
श्रद्धालु नवरात्रि के अतिरिक्त पर्व, त्योहार, जन्मोत्सव के लिए भी दीपमालिकाओं की बुकिंग करवाते हैं। वर्तमान में पूरे साल की बुकिंग फुल है।