top header advertisement
Home - उज्जैन << 2 महिला अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

2 महिला अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार


उज्जैन में जीएसटी विभाग की दो महिला अधिकारी गुरुवार को रिश्वत लेते पकड़ी गईं। ये एक ठेकेदार को जीएसटी नंबर देने के एवज में रिश्वत ले रही थी। लोकायुक्त की टीम को देखकर व पकड़े जाने पर इनमें से एक महिला अधिकारी रोने लगी। जानकारी के अनुसार लोकायुक्त की टीम ने सहायक ग्रेड-3 किरण जोशी और इंस्पेक्टर विजया भिलाला को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ दीपसिंह बुनकर ने शिकायत की थी। उसने बताया कि उन्होंने जीआर कंपनी से सीमेंट-गिट्‌टी का काम ले रखा है। काम पूरा होने पर कंपनी ने जीएसटी नंबर लाने को कहा।

जीएसटी नंबर देने के एवज में दोनों महिला अधिकारियों ने 6 हजार रुपए रिश्वत मांगी। बाद में 3500 रुपए में डील हुई। गुरुवार को महिला अधिकारियों ने रिश्वत की रकम के लिए ठेकेदार को सहायक ग्रेड-3 जोशी के केबिन में बुलाया था। ठेकेदार रुपए देने लगा तो जोशी ने ड्राज में रखने को कहा, तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर इन्हें धरदबोचा।

Leave a reply