top header advertisement
Home - उज्जैन << नवरात्रि में उज्जैन के बगलामुखी में 51 पंडितों ने किया हवन-पूजन-महंत रामनाथ जी के सानिध्य में देवी को 51 किलो कुमकुम अर्पित

नवरात्रि में उज्जैन के बगलामुखी में 51 पंडितों ने किया हवन-पूजन-महंत रामनाथ जी के सानिध्य में देवी को 51 किलो कुमकुम अर्पित


उज्जैन- भैरवगढ़ रोड उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही जनकल्याण हेतु हवन-पूजन शुरू हो गए। भर्तृहरि गुफा के योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में 51 पंडितों ने देवी के दरबार में जनकल्याण एवं विश्वकल्याण की भावना से अनेक प्रकार की दुर्लभ औषधियों से हवन किया। महंत रामनाथ जी महाराज ने बताया कि मां बगलामुखी के दरबार में घट स्थापना की गई है। अखंड ज्योत जलेगी व नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन हवन-पूजन, शृंगार, आरती व प्रसादी वितरण आदि अनुष्ठान निरंतर चलते रहेंगे। नवरात्रि के प्रथम दिन उन्होंने देवी को 51 किलो कुमकुम अर्पित किया। यह अभिमंत्रित कुमकुम भक्तों में वितरित किया जाएगा।

Leave a reply