महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज ने की शिप्रा की सफाई-लोगों से अपील शिप्रा में गंदगी न डाले
उज्जैन- निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं दादूराम आश्रम सदावल रोड के पीठाधीश्वर श्री ज्ञानदास जी महाराज ने अपने शिष्यों एवं भक्तों के साथ गुरुवार को शिप्रा की सफाई की। महाराज ने छोटे पुल के पास जाकर शिप्रा में जम रही हाल-फूल, तस्वीर, कपड़े, पन्नियां आदि पूजन सामग्री को हाथ से बाहर निकाला व एक स्थान पर एकत्रित किया। ज्ञानदास जी महाराज ने शहर के आम नागरिकों से भी शिप्रा में गंदगी न डालने की अपील की है। क्योंकि सफाई के दौरान उन्होंने यह महसूस किया कि शिप्रा के गंदा होने का एक कारण यह भी है कि लोग इसमें बड़ी मात्रा में पूजन सामग्री विसर्जन कर रहे हैं जो कि गलत है। यह सामग्री नदी में एक जगह जम रही है। इससे नदी का पानी और प्रदूषित हो गया है। उल्लेखनीय है कि ज्ञानदास जी महाराज पूर्व में शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर उपवास पर बैठना, भोजन ग्रहण नहीं करना आदि कई आंदोलन कर चुके हैं। सफाई के दौरान उनके साथ मंगलनाथ मंदिर के महंत शुभम भारती, तेजू बाबा, चिंतामन गणेश मंदिर के रवि शर्मा, पवन गुरु, संत शिवरात्रि पुरी आदि मौजूद रहे।