top header advertisement
Home - उज्जैन << खादी उत्पादों की बिक्री पर विशेष छूट नगर निगम सभापति श्रीमती यादव ने किया शुभारम्भ

खादी उत्पादों की बिक्री पर विशेष छूट नगर निगम सभापति श्रीमती यादव ने किया शुभारम्भ


उज्जैन- खादी ग्रामोद्योग एम्बोरियम के प्रबंधक श्री अजित प्रजापति ने जानकारी दी कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की जंयती के अवसर पर 2 अक्टूबर को नगर पालिक निगम की सभापति श्रीमती कलावती यादव द्वारा खादी वस्त्रों की बिक्री पर विशेष छूट कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्री जितेन्द्र कुवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे। सभापति श्रीमती यादव द्वारा खादी की साड़ियां एवं कोसा वस्त्र इत्यादि का क्रय भी किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत 2 अक्टूबर से आगामी 31 दिसम्बर तक समस्त खादी वस्त्रों एवं विन्ध्यावैली उत्पादों की बिक्री पर 20+10 प्रतिशत की विशेष छूट का लाभ दिया जा रहा है। एम्पोरियम में खादी रेशमी सिल्क साड़ियां, कोसा साड़ियां, सिल्क एवं कोसा वस्त्र, सूट, दुपट्टे आकर्षक डिजाईन एवं कलर में कबीरा ब्राण्ड के रेडीमेड गारमेंट्स एवं विन्ध्यावैली उत्पाद उपलब्ध हैं। आमजन से अनुरोध है कि विशेष छूट का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

Leave a reply