11 प्रकरणों में औद्योगिक इकाइयों को कुल 5 करोड़ 93 लाख 70 हजार की राशि स्वीकृत
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सहायता समिति की बैठक का आयोजन प्रशासनिक संकुल भवन में किया गया। बैठक में जिला व्यापार उद्योग केंद्र उज्जैन की ओर से एमएसएमई प्रोत्साहन योजना 2021 अंतर्गत कुल 20 प्रकरण प्रस्तुत किये गए । जिसमें से समिति द्वारा 11 प्रकरण उद्योग विकास अनुदान एवं 5 अन्य अनुदान सहायता के स्वीकृत किए गए। वहीं 03 प्रकरण लंबित रखे गए एवं 01 प्रकरण निरस्त किया गया। समिति द्वारा स्वीकृत 11 प्रकरणों में औद्योगिक इकाइयों को कुल 5 करोड़ 93 लाख 70 हजार की राशि स्वीकृत हुई जो आगामी 4 वर्षों में इकाइयों को देय होगी।