जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन कर्मचारियो को दिया प्रशिक्षण
उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम जन्म मृत्य विवाह पंजीयन कर्मचारियों को गुरूवार को अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह की उपस्थिति मे निगम कार्यालय में सांख्यिकी अधिकारी श्री पी. एस. मालवीय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं विवाह पंजीयन बनाने में आ रही परेशानियो के मद्येनजर कर्मचारियो को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है एवं बैकलाग जन्म प्रमाण पत्रों के संबंध में निजी अस्पतालों को पत्र व्यवहार करने निर्देश भी दिये। गौरतलब है कि विगत दिनो महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जन्म मृत्यु शाखा का आकस्मिक निरीक्षण कर 4 अक्टूबर को इस संबंध मे स्वयं दोपहर 1बजे से 4 बजे तक जन्म मृत्यु शाखा मे उपस्थित रहकर आ रही कठिनाईयो का निराकरण करने पर सहमति दी थी इसी परिपेश्य मे आज कर्मचारियो को प्रशिक्षिण दिया गया इस अवसर पर उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल एवं सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे।