प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के अन्तर्गत उज्जैन जिले के 8 ग्राम चिन्हित
उज्जैन- जनजातीय कल्याण के जिला समन्वयक द्वारा जानकारी दी गई कि भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जनजातीय बाहुल्य ग्रामों को पूर्ण रूप से विकसित करने तथा चरणबद्ध विकास के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान लागू किया गया है। प्रधानमत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के अंतर्गत उज्जैन जिले के आठ ग्राम चिन्हित किये गये हैं, जिनमें विकासखण्ड खाचरौद के ग्राम राजपुर रायती, ग्राम कडयाली एवं विकासखण्ड महिदपुर का ग्राम रूद्रखेडा तथा विकासखण्ड तराना के ग्राम खांकरी सुल्तान, ग्राम केसरपुर निपानिया, ग्राम सुरजपुरा व विकासखण्ड बडनगर का ग्राम रसूलाबाद व ग्राम बरगाडी शामिल है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के अतंर्गत 18 विभागों की 25 प्रकार की गतिविधियां शामिल की गई हैं, जो जनजातीय लोगों की बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही उनकी मूलभूत आवश्यकतओं और सुविधाओं की पूर्ति के लिए सहायक होंगे।