राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा श्री महाकाल मंदिर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया
उज्जैन- भारत सरकार सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा संपूर्ण देश में 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा गत दिवस राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय में सांख्यिकी अधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह द्वारा सभी अधिकारी- कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई। अभियान अंतर्गत गत दिवस श्री महाकाल मंदिर परिसर में वृहद् स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सडकों एवं दुकानों के आस-पास सफाई की गई तथा सूखा एवं गीला कचरा एकत्र कर नगर निगम के सहयोग से कचरा गाड़ी में भरवाया गया।