top header advertisement
Home - उज्जैन << भैरवगढ़ जेल में चर्मरोग निदान शिविर में 110 बन्दियों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवाई वितरित की गई

भैरवगढ़ जेल में चर्मरोग निदान शिविर में 110 बन्दियों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवाई वितरित की गई


उज्जैन- केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ के अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू ने बताया कि गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को विद्या कुंभ वर्षा योग समिति के सौजन्य से 108 श्री विद्या सागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्या वन्दनीय आर्यिका 105 दुर्लभमति माताजी द्वारा सत्य एवं अहिंसा विषय पर बन्दियों को उद्बोधन दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं डॉ.राजेन्द्र जैन पारमार्थिक चिकित्सालय उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में बन्दियों के लिये चर्मरोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 110 बन्दियों का परीक्षण कर संस्था द्वारा नि:शुल्क दवाई वितरित की गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री कपिल भारद्वाज, जिला विधिक अधिकारी श्री चंद्रेश मण्डलोई, उक्त संस्था के श्री प्रसन्न भिलाला, श्रीमती प्रीति भिलाला, श्री प्रवीण रावत तथा श्री सुरेंद्र सिंघई उपस्थित थे।

Leave a reply