top header advertisement
Home - उज्जैन << आंवला फलबहार पौधों की नीलामी हेतु सीलबन्द निविदाएं आमंत्रित

आंवला फलबहार पौधों की नीलामी हेतु सीलबन्द निविदाएं आमंत्रित


उज्जैन- उप संचालक उद्यानिकी विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष 2024-25 हेतु शासकीय मॉडल नर्सरी बड़ी कोठी पर आंवला फलबहार पौधे संख्या 80 नग एवं शासकीय उद्यान कोठी रोपणी आवंला फलबहार पौधे संख्या 13 नग की नीलामी हेतु सीलबन्द निविदाएं आगामी 21 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे तक कार्यालय उप संचालक उद्यानिकी में आमंत्रित की गई हैं। प्राप्त निविदाएं उसी दिन शाम 4 बजे व्यापारियों के समक्ष खोली जायेंगी। धरोहर राशि आंवला फलबहार रुपये 15 हजार एवं 2500 रुपये डीडी के रूप में निविदा के साथ प्रस्तुत करना होगा, तभी निविदा मान्य होगी। नीलामी शर्तें और अन्य जानकारी तथा पौधों का अवलोकन रोपणी पर आकर कार्यालयीन समय में अवकाश का दिन छोड़कर किया जा सकता है।

Leave a reply