NHAI ने 50 यूनिट ब्लड डोनेट का लक्ष्य रखा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई द्वारा बदनावर 4 लेन हाईवे के कंसेशनायर मैसर्स जी.आर. इन्फ्रा. प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, के माध्यम से 23 सितंबर को हेल्थ चेकअप कैंप लगाया। जिसमे जी.आर. इंफ्रा. प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों ओर कर्मचारियों के साथ ही एनएचएआई और कंसल्टेंट एल.एन.मालवीय के स्टाफ ने भी भाग लिया। कैंप में लगभग 101 कर्मचारियों और अधिकारियों का हार्ट,बीपी एवम् शुगर,आंख, कान, गला, के साथ ही अन्य चेकप स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। और हेल्थ के प्रति सजग रहने की एडवाइज दी गई।
कार्यकम में ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया था। जिसमें जिला चिकित्सालय उज्जैन के ब्लड बैंक स्टाफ से चिकित्सक डॉ.संगीता गुप्ता के और काउंसलर ऐश्वर्या जौनवाल की मदद से ग्राम मोहनपुरा में स्थित मुख्य कैंप में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यांवयन ईकाई, उज्जैन के परियोजना निदेशक एमएल पूर्बिया इंडिपेंडेंट इंजीनियर मैसर्स एलएन मालवीया इन्फ्रा. प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव और मैसर्स जीआर इन्फ्रा. प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान की महत्ता को समझते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कैंप का लक्ष्य 50 यूनिट ब्लड डोनेट करने का था लेकिन करीब 64 यूनिट रक्तदान स्टाफ ने किया।