top header advertisement
Home - उज्जैन << गरबों में एंट्री के लिए आधार जरूरी

गरबों में एंट्री के लिए आधार जरूरी


आज नवरात्र की शुरुआत हो गई है। उज्जैन में कई बड़े छोटे गरबा पंडाल में तैयारी कर ली गई है। नौ दिनों तक चलने वाले गरबों में एंट्री के लिए आयोजकों ने आधार कार्ड जरूरी किया है। वहीं, युवतियों को सशक्त करने के लिए तलवार और डंडे देकर गरबा सिखाया जा रहा है।

उज्जैन के कालिदास अकादमी में आयोजित होने वाले न्यू नवरंग सांस्कृतिक संस्था ने गरबे देखने के लिए आधार को इंट्री के समय जरुरी किया है। संस्था के अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि अनूठे गरबे होने वाले है यहाँ पर हमारा निवेदन सभी से इंट्री के समय असुविधा से बचने के लिए आधार कार्ड या अन्य आईडी कार्ड जरूर साथ लाए। तिलक लगाकर आएंगे तो अच्छा रहेगा।

इधर, लड़कियों को गरबा सिखा रही पलक पटवर्धन ने बताया कि इस बार प्रयास किया है कि देवी को नौ स्वरूप की तरह नौ दिन तक अलग-अलग गरबों का आयोजन होगा। इसमें ताली और रुमाल के साथ होने वाले गरबे और बंगाली स्टाइल के गरबे भी होंगे। बालिका और महिलाओ के लिए देवी के काली के स्वरूप को देखते हुए तलवार और लाठी के गरबे का भी प्रदर्शन रखा है।

Leave a reply