top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छ भारत मिशन बना जन आंदोलन, चहुंओर इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं: केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार

स्वच्छ भारत मिशन बना जन आंदोलन, चहुंओर इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं: केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार


उज्जैन- केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान जय किसान के नारे का उद्घोष करने वाले हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आज समापन नहीं हैं, स्वच्छता एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज से 10 वर्ष पूर्व स्वच्छ भारत मिशन का आगाज किया था, जो आज जनांदोलन बन गया है। समाज, प्रदेश, देश में इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। हमारे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ,शैक्षणिक परिसर, शासकीय कार्यालय इत्यादि सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता का वातावरण दिखाई देता है जो इस अभियान का ही परिणाम हैं।

Leave a reply