स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन किया गया
उज्जैन- स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत बुधवार 2 अक्टूबर को जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत लेकोडा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया एवं ग्रामीण जनों को स्वच्छता कर ,जल कर, प्रकाश कर व अन्य कर के संबंध में ग्राम पंचायत के माध्यम से जानकारी दी गई। स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत लेकोडा में मुख्य मार्ग पर घूड़े का निपटान श्रमदान के माध्यम से किया गया व प्लास्टिक एकत्रित कर उचित निपटारा किया गया। ग्राम पंचायत लेकोडा के शांति धाम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह , उज्जैन जिला समन्वयक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उज्जैन, सहायक यंत्री उपयंत्री खंड समन्वयक पीसीओ सरपंच /सचिव / सहायक सचिव एवं ग्रामीण जनों के साथ साफ सफाई और वृक्षारोपण का कार्य किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत के ग्रामीण जनों सरपंच एवं सचिव को कचरा संग्रहण एवं कचरा गाड़ी एवम कचरे के निपटान के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। ग्राम सभा में कचरा संग्रहण घर घर से करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया जिसके लिए प्रत्येक घर से प्रतिमाह 100 रुपए स्वच्छता कर देने के लिए सहमती बनी।