कलेक्टर श्री सिंह ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा
उज्जैन- कलेक्टर श्री सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पंचायत भवनों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर शेष पंचायत भवनों में रंगाई, पुताई, टीवी, पुस्तकालय, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति के कार्य 15 अक्टूवर तक शत प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए।