पंचायत भवनों का बेहतर और सुचारू संचालन किया जाएं
उज्जैन- पंचायत भवनों का सुचारू और बेहतर संचालन कराएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी जनपद सीईओ को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सरपंच सम्मलेलन आयोजित कर उन्हें गौशाला संचालन की पद्धति के संबंध में जानकारी दी जाए। विधायक सांसद निधि के निर्माण कार्यों की कलेक्टर श्री सिंह ने जनपदवार
समीक्षा की। उन्होंने पूर्ण कार्यों की पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि आवास प्लस योजना के जनपदवार लक्ष्य को स्वीकृत कर शत प्रतिशत पूर्ण कराएं।