जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया निराकरण
उज्जैन- प्रशासनिक संकुल भवन में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आमजनों की समास्याओं का निराकरण किया। जनसानुवाई में उज्जैन
की काला पत्थर निवासी रचना मालवीय ने वृद्धा पेंशन योजना स्वीकृत कराने के लिए आवेदन दिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभाग को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश देते हुए आवेदक के उपचार
के लिए रेडक्रॉस से 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। जनसुनवाई में
किसान द्वारा सोयाबीन पंजीयन में आने वाली समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने पंजीयन केंद्र
पर ऑपरेटर को कॉल कर समस्या जानी और उपायुक्त सहकारिता को समस्या का निराकरण कर पंजीयन
सुचारू रूप से कराने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जनसुनवाई में बड़नगर के भिड़ावद निवासी जीवन सिंह ने उनके खेत में स्थित मकान पर
जाने का मार्ग अवरूद्ध करने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार बड़नगर
को आवेदन का निराकरण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।