top header advertisement
Home - उज्जैन << वृद्ध हमारी धरोहर है : डॉ. प्रवीण जोशी आनंद विभाग द्वारा 94 वर्ष पुराने वृद्धाश्रम में मनाया गया वृद्धजन दिवस

वृद्ध हमारी धरोहर है : डॉ. प्रवीण जोशी आनंद विभाग द्वारा 94 वर्ष पुराने वृद्धाश्रम में मनाया गया वृद्धजन दिवस


उज्जैन- वृद्ध ही ईश्वर रूप, वृद्ध ही घर में भगवान है। जिस घर में वृद्ध-सम्मान,
वही घर तीर्थ-स्थान है। सहारा बनो वृद्धों का, वही पुण्यधाम है। वही निज धाम है, वही पुण्यधाम है। वृद्ध
हमारी धरोहर है। इन धरोहरों को 94 वर्षों से सेवाश्रम संजोए हुए है। यह बात आनंद विभाग के जिला
समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने कही। टीम आनंदक उज्जैन द्वारा 1 अक्टूबर वृद्धजन दिवस को वरिष्ठजन
सम्मान दिवस के रूप में महाकाल घाटी पर स्थित सेवाश्रम में मनाया गया। आयोजन की अध्यक्षता

सेवाश्रम के सचिव रामचंद्र सोलपंखी ने की। उन्होंने कहा कि पूरे सम्मान के साथ यहां वृद्धों का ख्याल
रखा जाता है। सभी वृद्ध आनंद से भरे हुए है। जो यहां रहते हुए दिवंगत हो जाते हैं, ऐसे सभी का सर्वपितृ
अमावस्या पर श्रद्धा के साथ श्राद्ध किया जाता है। टीम आनंदक से आनंदम सहयोगी श्री राजेश शर्मा ने
एक दिन भोजन की राशि भेंट की, डॉ. ललित नागर ने आवसीय वृद्धों के लिए मिल्टन की दस पानी की
बॉटल और मेडिकल किट, श्रीमती अद्विता श्रीवास्तव ने 501 का दान, अंकित शर्मा ने टॉवेल और नेपकिन,
जितेंद्र मालवीय ने ऑल आउट की चार मशीन, मयंक नागपाल ने बीस किलो फल, श्रीमती अरूणा तिवारी
ने पांच सौ का सहयोग किया। इस अवसर पर श्रीमती छाया पंवार, जगदीश वर्मा, चंद्रशेखर काले उपस्थित
थे। संचालन ललित नगर ने माना। आभार विनीत सोलपंखी ने माना।

Leave a reply