top header advertisement
Home - उज्जैन << म.प्र.विकलांग सहायता समिति द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई महापौर श्री टटवाल ने किया शुभारंभ

म.प्र.विकलांग सहायता समिति द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई महापौर श्री टटवाल ने किया शुभारंभ


उज्जैन- गांधी जयंती को दृष्टि में रखते हुए मध्य प्रदेश विकलांग सहायता समिति
द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ नगर पालिक निगम के महापौर श्री मुकेश
टटवाल एवं श्री गौरव सिंह सेंगर ने हरी झंडी दिखाकर किया ।
इस रैली में मनोविकास विशेष विद्यालय के 150 से अधिक दिव्यांग बच्चे, विशेष शिक्षक,
परियोजना दल के सदस्य एवं मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापक व संचालक
फादर टॉम उपस्थित थे ।
जानकारी देते हुए समिति संचालक फादर जॉर्ज ने बताया की रैली की शुरुआत मनोविकास विशेष
विद्यालय से हुई, जो नानाखेड़ा, पं.दीनदयाल चौराहा होते हुए पुन: विद्यालय पर समाप्त हुई। इस रैली में
महात्मा गांधी एवं देशभक्ति से प्रेरित नारे लगाए गए। समापन अवसर पर सभी से आह्वान किया गया कि
सभी जन गांधी जी के आदर्शों पर चलें एवं स्वच्छता के प्रति अपना योगदान प्रदान करें। आभार सहायक
प्राध्यापक श्री गोविंद छापरवाल ने माना।

Leave a reply