शा.प्रा.विद्यालय गोठड़ा की सहायक शिक्षक श्रीमती ज्योतिबाला निगम हुई सेवानिवृत्त
उज्जैन- एक शासकीय विद्यालय की शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर सारा गांव ही उमड़ पड़े तो
निश्चित ही मानना होगा कि उस शिक्षक ने अपनी मेहनत, लगन और अपने कर्त्तव्य के प्रति पूर्ण समर्पण से कार्य कर
न सिर्फ विद्यालय की छात्र-छात्राओं के मन में बल्कि पूरे ग्रामीणजनों के दिल में सम्मान और श्रद्धा जगाई है। अपनी
31 वर्ष की सेवा पूर्ण कर गत 30 सितम्बर को शा.प्रा.विद्यालय गोठड़ा की सहायक शिक्षक श्रीमती ज्योतिबाला निगम
सेवानिवृत्त हुईं। पिछले 24 वर्षों से विद्यालय में पदस्थ श्रीमती निगम ने इसी गांव की दो पीढियों को शिक्षा के अच्छे
संस्कार देने के साथ ही ग्रामीण महिलाओं और उनके परिवारों को भी समय-समय पर सामाजिक शिक्षा और स्वस्थ
जीवन की छोटी-छोटी बाते सिखा कर संस्कारित किया। यही कारण था कि उनकी सेवानिवृत्ति पर पूरा गांव ही
विद्यालय भवन में उमड़ पड़ा। बिदाई समारोह में बड़ी संख्या में एकत्र हुए ग्रामीणजनों ने यह साबित कर दिया कि
शिक्षक अकेले स्कूल का ही नहीं बल्कि पूरे गांव का शिक्षक होता है।