top header advertisement
Home - उज्जैन << बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गोली लगने से घायल,महाकाल में होगा महामृत्युंजय जाप

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गोली लगने से घायल,महाकाल में होगा महामृत्युंजय जाप


 

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। उन्हें खुद की पिस्टल से चली गोली लगी है। घटना मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे की है। ऑपरेशन कर उनके पैर से गोली निकाल ली गई है, फिलहाल एक्टर खतरे से बाहर हैं।
भगवान महाकाल का भक्त है गोविंदा का परिवार
दरअसल, फिल्म अभिनेता गोविंदा और उनके परिवार के सदस्य भगवान महाकाल के भक्त हैं. भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए गोविंदा और उनके परिवार के सदस्य कई बार उज्जैन आ चुके हैं, महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदी गुरु ने कई बार गोविंदा और उनके परिवार के सदस्यों की पूजा करवाई. एक बार पहले भी  गोविंदा की पत्नी सुनीता की पूजा पंडित रमण त्रिवेदी ने ही करवाई थी
 पंडित रमन गुरु त्रिवेदी  को जब जानकारी लगी  कि  हीरो नंबर -1 गोविंदा को गोली लगी है,,,,तो पण्डित  ने बताया कि,,,,
12:30 से 1:00 बजे के बीच में महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय का जाप प्रारंभ करवाऊंगां,,,,उज्जैन में अभी महाकाल मंदिर के पुजारी कैलाश गुरु का देहांत हो गया है उसमें भी जुटे हुए हैं,,, पंडित रमन गुरु त्रिवेदी ने कहा कि भगवान महाकाल गोविंदा को शीघ्र  स्वस्थ करेंगे

करीबी सूत्रों के अनुसार, 60 साल के एक्टर गोविंदा को अपनी रिवॉल्वर साफ करते हुए मिस फायरिंग से गोली लगी है। मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी रिवॉल्वर जब्त कर ली है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी परमजीत सिंह दहिया ने बताया है कि जिस बंदूक से गोली लगी वह लाइसेंसी है।

मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती हैं

गोली लगने से उनके पैर से काफी खून बहा, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अंधेरी के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हॉस्पिटल से जुड़े सुत्रों के अनुसार, शुरुआती इलाज के बाद अब गोविंदा खतरें से बाहर हैं। उनकी पत्नी सुनीता फिलहाल अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं।

एक प्रोग्राम में शामिल होने कोलकाता रवाना होने वाले थे

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया है कि वे एक प्रोग्राम के लिए कोलकाता जा रहे थे। 6 बजे की फ्लाइट थी। अलमारी में पिस्टल रखते हुए मिस फायरिंग हो गई और उनके घुटने के नीचे गोली लग गई। उन्हें तुरंत अंधेरी के अस्पताल ले जाया गया। गोली निकाल ली गई है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। घबराने की कोई बात नहीं है।

कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू, छोटे सरकार, हद कर दी आपने जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे गोविंदा बीते 5 सालों से फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 2019 की रंगीला राजा है।

Leave a reply